Breaking News

स्नातक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट किये गये वितरित तो छात्रों के खिल गए चेहरे

स्मार्टफोन व टैबलेट पाये बच्चों सौरभ सिंह, कुमारी सोनियां, अनुष्का भदौरिया, आशीष सिंह तोमर, शिवानी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह इनका उपयोग पढ़ाई के काम में ही करेंगे।

बिधूना। प्रदेश सरकार की स्नातक विद्यार्थियों को फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण योजना के तहत गुरूवार को क्षेत्र के महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का निःशुल्क वितरित किया गया।

स्नातक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट किये गये वितरित तो छात्रों के खिल गए चेहरे

इस मौके पर नगर व क्षेत्र के पब्लिक डिग्री कालेज में 239 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन, बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय में, 491 छात्र/छात्राओं स्मार्टफोन व 93 छात्र/छात्राओं टैबलेट, द्वारिका प्रसाद बालकराम महाविद्यालय बिधूना के 397 छात्र/छात्राओं स्मार्टफोन, हरगोविन्द सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज रतनपुर के 116 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन, मुन्नू लाल द्विवेदी महाविद्यालय सहार 89 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन, ग्यादीन महाविद्यालय बुमराहा रठगांव के 450 छात्र/छात्राओं स्मार्टफोन व 68 टैबलेट, पुत्तू सिंह महाविद्यालय बिधूना के 234 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन, तुलसीराम महाविद्यालय बिधूना के 276 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 242 छात्र/छात्राओं को टैबलेट बिरित किये गये।

स्मार्टफोन व टैबलेट पाये बच्चों ने कहा कि वह इनका उपयोग पढ़ाई के काम में ही करेंगे।

इस मौके पर पब्लिक इंटर कालेज बिधूना व तुलसीराम महाविद्यालय बिधूना में उपजिलाधिकारी लवगीत कौर, पुत्तू सिंह महाविद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर, बाबूराम मोहन लाल महाविद्यालय में भाजपा नेत्री रिया शाक्य व पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता आदि की मौजूदगी में बितरित किये गये। स्मार्टफोन व टैबलेट पाये बच्चों सौरभ सिंह, कुमारी सोनियां, अनुष्का भदौरिया, आशीष सिंह तोमर, शिवानी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह इनका उपयोग पढ़ाई के काम में ही करेंगे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...