Breaking News

तो इस वजह से मीडिया ने कर दिया था Amitabh Bachchan को बैन, 15 सालों तक महानायक ने नहीं दिया था इंटरव्यू

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई बिग बी हर बार अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं  एक बार मीडिया कवरेज से अमिताभ बच्चन को बैन कर दिया गया था. ये तब की बात है जब वह अपने करियर के पीक पर थे.

अमिताभ बच्चन को भी अपने करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उनमें से एक ये भी है मीडिया के एक सेक्शन ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया था.  इसका खुलासा खुद बिग बी ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था.

अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में कहा था कि जब भी कोई इंसान पब्लिक लाइफ में आता है तो मीडिया और प्रेस उनके आगे-पीछे घूमती है. जो कि ठीक है. साल 1975 में जब इमरजेंसी लगी तो फिल्म जर्नलिस्ट ने ये गलत सोच लिया कि उस दौरान जो प्रेस पर सेंसरशिप लगी है वो मैंने किया है.

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि इसके रिस्पॉन्स में उन्होंने मीडिया को उनकी फिल्म के सेट पर आने से बैन कर दिया था और कई सालों तक कोई इंटरव्यू भी नहीं दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर प्रेस को मुझे बैन करने की आजादी है तो मुझे भी उन्हें बैन करने की आजादी है. इसी कारण की वजह से जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था .

 

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...