Breaking News

E-Shram Card योजना के अंतर्गत अबतक यूपी के 7.27 करोड़ बेरोजगारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत सात जनवरी की सुबह तक कुल 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूपी की योगी सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं.

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज की है.जहां 19.13 लाख ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद क्रम से सीतापुर तीसरे, बरेली चौथे और लखीमपुर पांचवे नंबर पर हैं.

इन पांच जिलों के बाद गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, आगरा और प्रतापगढ़ हैं, जहां सबसे ज्यादा ई-श्रमिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसी योजना के अंतर्गत पिछले 1.50 करोड़ श्रमिकों के खातों में पिछले सोमवार को योगी सरकार द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेंजे गए हैं.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद सही मिलने वाले आवेदकों का कार्ड बन सकता है. बता दें कि यूपी में कृषि से जुड़े सबसे ज्यादा लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन घरेलू कामगारों और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों ने कराया है

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...