Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की व्यवस्था को लेकर CMO ने कहा ये…

देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ संगम नगरी प्रयागराज में चौदह जनवरी से आस्था का ऐसा माघ मेला लगने जा रहा है, जिसमें रोज़ाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होंगे.

प्रयागराज के सीएमओ डॉ. नानक सरन ने भी कहा है कि मेले में एक महीने तक कल्पवास करने वालों और यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की जांच कराकर उनकी निगरानी तो की जा सकती है.

सीएमओ ने यह ज़रूर कहा कि इस बार ज़्यादा सतर्कता बरतते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने की कोशिश की जाएगी. कल्पवासियों और कर्मचारियों का कोविड कार्ड बनवाया जाएगा. साथ ही मेले में कई अस्पताल भी बना दिए गए हैं. बता दें कि यह मेला 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा.

About News Room lko

Check Also

मुख्य सचिव से 2022 एवं 2023 बैच के 45 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से आज वर्ष 2022 ...