Breaking News

Pratapgarh: मदद मांगने पर एसओ ने पीड़ित को दी मां-बहन की गाली, निलंबित

प्रतापगढ़। जनपद की बेलगाम पुलिस का शर्मनाक चेहरा उजागर हुआ है। लॉक डाउन में युवक को पुलिस को फोन कर मदद मांगना महंगा पड़ गया। दर्द से कराह रही बहन की पिटाई से आहत भाई ने जब जेठवारा एसओ विनोद कुमार यादव के सीयूजी नंबर पर फोन कर उनसे मदद की गुहार लगाई तो मग़रूर एसओ ने पीड़ित की मदद करने के बजाय मां, बहन और बेटी की भद्दी-भद्दी गलियों दे डाली। इतना ही नहीं वर्दी के दंभ से मग़रूर एसओ ने युवक को जाति सूचक गाली भी दी।

सवाल यह उठ रहा है कि क्या ब्राह्मण होना अपराध है? या किसी मुसीबत में पुलिस से मदद मांगना अपराध है? अपराध से जूझ रहे जिले की पुलिस के इस बेशर्म चेहरे ने निश्चित ही वर्दी को शर्मसार किया है।

जेठवारा एससो के इस अमानवीय व्यवहार की जानकारी एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को होने पर उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर पर तत्काल कर्यवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

रिपोर्ट-विश्वजीत सिंह

About Samar Saleel

Check Also

रणवीर सिंह और आदित्य धर अपनी फिल्म की अगली शेड्यूल शूरू करने से पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे गोल्डन टेंपल

पावरहाउस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और प्रशंसित फिल्म निर्माता आदित्य धर (Aditya Dhar) अपनी आगामी ...