Breaking News

जल्द ही खत्म होगी नागिन का सीजन 4, सीजन 5 के साथ होगी वापसी

निर्माता एकता कपूर ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कि ‘नागिन 4’ की समाप्ति जल्द ही होगी और उनकी योजना ‘नागिन 5’ को तुरंत वापस लाने की है। एकता ने एक वीडियो में कहा, “मुझसे ‘नागिन 4’ के बारे में कई बार पूछा गया, तो मैं एक बार सबसे सामने इस विषय को स्पष्ट कर दूं।

‘नागिन 4’ का एक बेहतरीन अंत होने वाला है क्योंकि एक अंत की शुरुआत करने के लिए किसी चीज को बीच में से शुरू नहीं किया जा सकता। तो, हम ‘नागिन 4’ को खत्म कर रहे हैं और फिर तुरंत ही ‘नागिन 5’ पर काम शुरू करने वाली हूं।”

https://www.instagram.com/tv/CAueW5cAJAM/?utm_source=ig_embed

उन्होंने शो के साथ ‘बेहतरीन ढंग से जुड़े रहने के लिए’ निया शर्मा, जैसमीन भसीन, अनीता हसानंदानी और विजेंद्र कुमेरिया का भी शुक्रिया अदा किया। एकता ने रश्मि देसाई को भी धन्यवाद दिया। रश्मि ने देशभर में लॉकडाउन लगाए जाने से पहले नागिन 4 के लिए शूटिंग शुरू की थी।

उन्होंने लिखा, “इसे एक स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर रखा जाएगा! दो एपिसोड्स में उनका काम जबरदस्त रहा।” अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक, शो के पांचवे सीजन में रश्मि देसाई और निया शर्मा नहीं होंगी, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू होगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...