Breaking News

भाषा विवि की NSS Unit 3 के विशेष शिविर का हुआ समापन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय VC Pro JP Pandey) के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तीन द्वारा ग्राम- ककौली में आयोजित विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)के विशेष शिविर (Special camp) कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम -ककौली (Kakouli) गॉव में व्यापक स्तर पर स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को अपने आस-पास साफ- सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम दास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता हमारी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण भाग है । यह हमारी शारीरिक स्वच्छता को ही बेहतर नहीं बनाती अपितु हमारी मानसिक स्वच्छता के लिए भी महत्वपूर्ण है। स्वच्छता हमारे मन को शांत रखने के साथ हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करती है। हमें अपने घरों को स्वच्छ रखने के साथ अपने आसपास के वातावरण को साफ -सुथरा रखना होगा तभी हम एक स्वच्छ, समृद्ध एवं विकसित भारत की कल्पना कर सकते हैं” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- तीन के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ इसके फायदो के बारे में चर्चा की।

About reporter

Check Also

टीएमयू लॉ कॉलेज में करियर के द्वार ही द्वार

मुरादाबाद। अब विधि क्षेत्र केवल पारंपरिक करियर विकल्प नहीं रह गया है, बल्कि यह सामाजिक ...