• नागरिकों से रेलवे ट्रैक के आस-पास कूड़ा कचरा ना डालने की अपील
• विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जा रहा “स्वच्छता अभियान 2.0” अभियान
लखनऊ। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में माह अक्टूबर-2022 के दौरान मण्डल के गोरखपुर, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, गोण्डा कचहरी, आनन्दनगर, बलरामपुर, बढ़नी, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी, पलियाकलॉं एवं बहराइच तथा नानपारा आदि स्टेशनों के एप्रोचिंग रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड व स्टेशन पर मौजूद रेलवे ट्रैक पर ’हर पटरी साफ़ सुथरी’ विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के रिहायशी क्षेत्रों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को चिन्ह्ति करते हुए व्यापक साफ-सफाई किया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान विशेष रूप से रेल यात्रियों व आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि रेलवे क्षेत्रों एवं रेलवे ट्रैक के आसपास कचरा और खाद्य वस्तुएं न फैंके इससे आवारा पशु ट्रैक के आसपास घूमते रहते हैं, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आकर दुघर्टना के शिकार हो जाते है। यात्रा के दौरान यात्री किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट ट्रैक पर न डालें। इसके लिए ट्रेन के कोच में उपलब्ध डस्टबिन का प्रयोग करें। आप सभी के इस सार्थक प्रयास से रेलवे की ’हर पटरी साफ़ सुथरी’ रहेगी।
बताते चलें कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक “स्वच्छता अभियान 2.0” अभियान चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंडल के गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों तथा अनुरक्षण यूनिटों पर स्वच्छता से सम्बंधित गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, यात्री विश्रामालय के शौचालयों एवं स्नानघरों की जॉच कर सफाई की जा रही है।
इस दौरान रेलवे कार्यालयों एवं रेल परिसरों पर नालियों, गंदे पानी की निकासी तथा साफ-सफाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्टेशनों एवं कार्यालयों में स्क्रैप पेपर, फाइलों व फर्नीचरों को एकत्रित कर निस्तारित करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
इस अभियान में रेल कर्मियों व उनके परिवारजनों को रेल परिसर व निवास स्थलों पर सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
रेल कर्मियों द्वारा यात्रा के दौरान टेªनों पर यात्रियों से संवाद करते हुए स्वच्छता का महत्व एवं इसकी आवश्यकता तथा अनिवार्यता हेतु जागरूक किया जा रहा है। मण्डल के स्टेशनों पर ’पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी