कानपुर रेल प्रशासन ने गर्मी और होली पर्व के मद्देनजर सूबेदारगंज से ऊधमपुर वाया कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह तीन मार्च से एक जुलाई तक 70 फेरे चलेगी। रिजर्वेशन शुरू हो गया है।
मऊ-आनंदविहार सहित छह ट्रेनें निरस्त रहेंगी
कानपुर। रेल प्रशासन ने दिल्ली और लखनऊ रेलवे ट्रैक पर होने वाले कार्यों के मद्देनजर ब्लाक लेने का फैसला किया है। इस वजह से मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में फरवरी में ही निरस्त रहेंगी। एडवांस टिकट बुकिंग करा चुके यात्री अपना नियमानुसार रिफंड ले लें वरना पैसा भी चला जाएगा।
ये रहा शेड्यूल
04141 स्पेशल ट्रेन सूबेदारगंज से हर सोमवार और शुक्रवार को 16.05 बजे चलकर फतेहपुर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल 18.12 बजे आएगी।
पांच मिनट बाद चलकर इटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर,पठानकोट, जम्मूतवी रुकते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी।
04142 स्पेशल ट्रेन ऊधमपुर से 15.40 बजे हर मंगलवार व शनिवार चलकर जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, अंबाला, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, बुलंदशहर, …
- 15025 मऊ आनंदविहार एक्सप्रेस 21 फरवरी
- 15026 आनंदविहार मऊ एक्सप्रेस 24 फरवरी
- 12225 आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस 21, 21, 22, 24, 25 और 26 फरवरी
- 12226 दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस 20, 21, 23, 24 और 26 फरवरी
- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 24 फरवरी
- 09466 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 फरवरी