Breaking News

जानिये क्यों स्टार ली चोंग वेई ने की बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा…

कैंसर से जूझने वाले बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने गुरुवार को संन्यास लेने की घोषणा कर दी जिससे एक बेहतरीन करियर का भी अंत हो गया जिसमें उन्होंने कई खिताब जीते लेकिन ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया. ली यहां संवाददाता सम्मेलन में संन्यास की घोषणा करते समय भावुक हो गए  उनकी आंखें नम हो गईं. इस 36 वर्षीय स्टार ने कहा, ‘मैंने भारी मन से संन्यास लेने का निर्णय किया है. मैं वास्तव में इस खेल को बहुत चाहता हूं लेकिन यह बहुत ज्यादा दमखम वाला खेल है. मैं पिछले 19 सालों में योगदान  समर्थन के लिए सभी मलयेशियावासियों का आभार जाहीर करता हूं.

दो बच्चों के पिता ली को पिछले वर्ष नाक के कैंसर का पता चला था जो शुरुआती चरण में था. इसके बाद उन्होंने ताइवान में इलाज कराया  बोला कि वह वापसी करने के लिए बेताब हैं.उन्होंने हालांकि अप्रैल से एक्सरसाइज नहीं किया  कई समय-सीमाएं तय करने  उन्हें पूरा नहीं कर पाने के कारण अगले वर्ष तोक्यो ओलिंपिक में खेलने की उनकी उम्मीदें क्षीण पड़ गई थीं.

ओलिंपिक में तीन बार के सिल्वर मेडलिस्ट ली ने बोला कि वह अब विश्राम करके अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे तथा यहां तक अपनी पत्नी को ‘हनीमून’ पर ले जाएंगे क्योंकि 2012 में विवाह के बाद वह लगातार इसे टालते रहे थे.

About News Room lko

Check Also

‘एजबेस्टन में जीतना हमेशा मेरी यादों में रहेगा’, बर्मिंघम का तिलिस्म टूटने पर गिल ने जताया संतोष

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में मिली जीत ...