Breaking News

चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता संपन्न

रायबरेली। स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज महाराजगंज में नगर पंचायत द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा विषय पर सीनियर व जूनियर वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिता संपन्न हुई।

चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज की कुमारी शिवानी ने

सीनियर वर्ग में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज की कुमारी शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। शालिनी वैश्य ने द्वितीय प्रियंका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीँ जूनियर वर्ग में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की छात्राओं में कुमारी साक्षी व समीना बानू ने कक्षा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के छात्र रितेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभासद श्याम लाल साहू, रश्मि शुक्ला, इरशाद सिद्दीकी, संतोष कुमार व प्रवक्ता सभाजीत के पांच सदस्य निर्णायक मंडल ने पूरी निष्पक्षता से मूल्यांकन किया है।

नगर पंचायत की ओर से प्रभारी व्यवस्थापक जमुना प्रसाद व वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र ने बताया कि 28 सितंबर को नगर के विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और सभी स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर ललित कुमार, नीतू जयसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकु जयसवाल, अंशुमान शुक्ला, शिल्पी गुप्ता, मधुरेश प्रताप सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

राजन प्रजापति/रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...