बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर ने अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी शुरू कर दी है. इस फ़िल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म ‘जर्सी’ नाम की तेलगू फ़िल्म का हिंदी रीमेक है.फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
अब ख़बर है की चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर बॉल लगने से घायल हो गए हैं. शाहिद के निचले होंठ में 13 टांके लगे हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक शॉट मारते समय तेज़ गति की बॉल शाहिद के नीचे वाले होंठ पर लग गई. उनके होंठ से खून आने लगा और ठोड़ी भी सूज गई. तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने शाहिद को आराम करने की सलाह दी है.
शाहिद तब तक शूटिंग शुरू नहीं कर सकते जब तक कि उनकी सूजन ठीक नहीं हो जाती और उनके घाव नहीं भर जाते. पांच दिनों के बाद उनकी चोट को देखने के बाद कोई एक्शन लिया जाएगा.
शाहिद को चोट लगने की ख़बर सुनकर उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी चंडीगढ़ पहुंच गई हैं.
बता दें कि ‘जर्सी’ को गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. गौतम तिन्नानुरी ही ओरिजनल जर्सी के डायरेक्टर हैं. फ़िल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार में नज़र आएंगे.