Breaking News

स्पीड रडार गन लगाएगी वाहनों की रफ्तार पर लगाम

औरैया। आये दिन सड़क हादसे के कारण पूरे देश में प्रतिदिन कइयों की जान चली जाती है। हादसे में मौतों का कारण वाहनों की अत्यधिक स्पीड का होना है। स्पीड कम करने के लिये कई बार शासन ने सख्त निर्देश दिये, लेकिन इसका पालन देखने को नहीं मिला। जिससे हादसों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी। अब सरकार ने पुलिस की सहायता से तकनीक का प्रयोग कर वाहनों की स्पीड पर रोक लगाने के लिये कवायद शुरू कर दी है।

औरैया की सीमा से गुजरने वाले हाईवे पर अब तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों की खैर नही, अगर कोई भी वाहन अधिक स्पीड से गुजरता है तो वह पुलिस द्वारा लगाये गए स्पीड रडार गन से बच नही पायेगा।

आपको बता दे हाईवे पर अगर तेज गति से कोई वाहन गुजरता है तो यह रडार यन्त्र उसकी अधिक स्पीड पर ऑनलाइन चालान कर देगा। आज हाईवे जनेतपुर के सामने क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ सिंह, यातायात प्रभारी औरैया श्रवण कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक औरैया रामसहाय ने टीम को लेकर स्पीड रडार गन का ट्रायल किया।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...