कर्मचारी चयन आयोग {SSC} ने एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2018 के उन कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी कर दिए हैं जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया था. एसएससी ने 21 जनवरी 2021 और 28 जनवरी 2021 को सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे जारी किये थे. इसमें कुल 55915 कैंडिडेट्स का चयन किया गया था. जिसमें 47582 पुरुष और 8333 महिलाएं शामिल हैं.
ये सभी चयनित कैंडिडेट्स अपने मार्क्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इसे चाहें तो वे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. यह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के जरिए 60,210 वैकेंसी को भारी जानी थी. इसके लिए करीब 30,41,284 कैंडिडेट्स ने इस लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) में शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से 5,54,903 कैंडिडेट्स को शीरीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था. इसके बाद पीईटी/पीएसटी में 1,52,265 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इनमें से 55915 का फाइनल सेलेक्शन हुआ है.
मार्च 2021 तक फिर आने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी
आपको बतादें कि इस साल मार्च महीने में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल {सीएपीएफ} में फिर एक बार बंपर वैकेंसी आने वाली है इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 का नोटिकेशन 25 मार्च 2021 को जारी करेगा. इसके लिए कक्षा 10वीं पास कैंडिडेट्स 31 मई तक अप्लाई कर सकेंगें. इसके लिए भर्ती लिखित परीक्षा 02 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जायेगी. फाइनल रूप से चयनित कैंडिडेट्स को इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में नियुक्त किया जाएगा.