Breaking News

एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने शहर में कई स्थानों पर गरीबों में वितरित कराये खाने के पैकेट

फिरोजाबाद। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने लॉकडाउन के दौरान दरियादिली दिखाते हुये शहर के थाना उत्तर क्षेत्र में झोपडा़ झुग्गी, गरीबों, ओवरब्रिज के नीचे रहने वालों और कोटला रोड सहित कई स्थानों पर खाने के पैकेट वितरित किये। इस तरह उन्होंने मानवता की एक मिसाल कायम करते हुए अन्य लोगों के लिए उदाहरण पेश किया कि पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ इंसानियत के नाते लोगों की मदद करना भी जानती है।

एसएसपी सचिन्द्र पटेल से जब इस बारे में बात की गयी तो पहले तो उन्होंने कहा कि वह दिखावा नही करना चाहते है। यह हर इंसान का फर्ज भी बनता है।

उन्होंने कहा, इस समय जब गरीब मजदूर परेशान है तब उनकी मदद करने का एक छोटा सा प्रयास है बस और कुछ नहीं। इसके अलावा उन्होंने पैदल अपने गांव जा रहे लोगों को भोजन के पैकेट भी दिए और यथासंभव उनके लिए साधन की व्यवस्था भी की। ये सभी लोग सवारी न मिलने के चलते दिल्ली, गुड़गांव और नोयडा से पैदल अपने घरों को जा रहे थे।

रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...