Breaking News

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक संत के सत्संग में भगदड़ और दर्जनों मौत के बाद अब मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आरती के दौरान बाउंसर के धक्का देने से भक्तों के बीच भगदड़ मच गई है। भगदड़ में कई श्रद्धालु गिर गए और दब गए।  आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था। मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है। किसी के मरने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।

पतंगबाजों की पहली पसंद चाइनीज मांझा अब न्याय की चौखट पर

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़

मौके पर पुलिस पहुंची है और बचाव कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि इनकी कथा को सुनने करीब एक लाख से अधिक लोग मेरठ पहुंचे थे। कल कथा का अंतिम दिन है। जानकारी के मुताबिक, महिलाएं और बुजुर्ग कथा सुनने के लिए आए थे। इसी बीच, बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस कथा को सुनने कई वीवीआईपी भी मेरठ पहुंचे थे। इस कथा का आयोजन मेरठ के शताब्दी नगर में हो रहा है।

इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है। 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है। कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है और 4 बजे तक चलती है। हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है। वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती है।

             अजय कुमार

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...