Breaking News

Ankur Rastogi : चीन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व रायबरेली के महराजगंज के रहने वाले कमलेश रस्तोगी के पुत्र इन्डियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट के छात्र Ankur Rastogi अंकुर रस्तोगी को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 3 जुलाई से 11 जुलाई तक चीन में होना है।

Ankur Rastogi : युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रायल…

चीन में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा देश के 20 आईआईएम के छात्रों का चयन किया गया है। जिसमें आईआईएम द्वितीय वर्ष के छात्र रायबरेली के अंकुर रस्तोगी चीन में भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • इस कार्यक्रम में भारत चीन के  युवा शामिल होकर अपने अपने देश के बारे व्यापक रूप से चर्चा करेंगे ।

विभिन्न विषयों पर भारत के युवा..

3 जुलाई से 11 जुलाई तक होने वाले इस कार्यक्रम मे चीन की राजधानी बीजिंग, कुनमिंग, गुगछाऊ, शंघाई आदि शहरों में भारत-चीन आपसी सहयोग, चाईना युवा डेवलपमेन्ट फ़ाउन्डेशन, युवा उद्यमियों, विभिन्न विश्व विद्यालय के छात्रों, विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम, देश की शिक्षा व्यवस्था , संस्कृति , सभ्यता , व्यापार आदि विषयों व कार्यक्रमों में भारत की आवाज़ को प्रस्तुत करेंगे।

  • यह प्रतिनिधित्व मण्डल चीन के कई मुख्य पर्यटक स्थलों , संग्रहालयों आदि का व्यापक भ्रमण करेंगे।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 1 और 2 जुलाई को नई दिल्ली में भारत के साझा सांस्कृतिक विरासत उन्नति एवं समृद्धि के बारे मे विस्तार से बताया जायेगा।

इस मौके पर अंकुर रस्तोगी को विभिन्न सामाजिक संगठनों ,राजनैतिक संगठन , व्यापारिक संगठनों ने शुभकामनायें दी ।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...