Ankur Rastogi : युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रायल…
- इस कार्यक्रम में भारत चीन के युवा शामिल होकर अपने अपने देश के बारे व्यापक रूप से चर्चा करेंगे ।
विभिन्न विषयों पर भारत के युवा..
3 जुलाई से 11 जुलाई तक होने वाले इस कार्यक्रम मे चीन की राजधानी बीजिंग, कुनमिंग, गुगछाऊ, शंघाई आदि शहरों में भारत-चीन आपसी सहयोग, चाईना युवा डेवलपमेन्ट फ़ाउन्डेशन, युवा उद्यमियों, विभिन्न विश्व विद्यालय के छात्रों, विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम, देश की शिक्षा व्यवस्था , संस्कृति , सभ्यता , व्यापार आदि विषयों व कार्यक्रमों में भारत की आवाज़ को प्रस्तुत करेंगे।
- यह प्रतिनिधित्व मण्डल चीन के कई मुख्य पर्यटक स्थलों , संग्रहालयों आदि का व्यापक भ्रमण करेंगे।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 1 और 2 जुलाई को नई दिल्ली में भारत के साझा सांस्कृतिक विरासत उन्नति एवं समृद्धि के बारे मे विस्तार से बताया जायेगा।
इस मौके पर अंकुर रस्तोगी को विभिन्न सामाजिक संगठनों ,राजनैतिक संगठन , व्यापारिक संगठनों ने शुभकामनायें दी ।