Breaking News

अश्विन के वीडियों से सीखा कैरम बाल: दीप्ती

दीप्ति शर्मा ने हाल में समाप्त हुए आईसीसी महिला विश्व कप में समय समय पर ‘कैरम बॉल’ का उपयोग किया और इस भारतीय क्रिकेट टीम की आलराउंडर ने खुलासा किया कि उन्होंने पुरूष टीम के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वीडियो देखकर यह ‘चैंकाने वाली गेंद’ का अभ्यास शुरू किया था। दीप्ति ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘मैं अब लगातार नेट्स पर इसका अभ्यास करती हूं। विश्व कप में मैंने कुछ मैचों में बीच बीच में इसका उपयोग किया था। इसका उपयोग मैंने बल्लेबाज को अचानक भ्रम में डालने के लिये करती हूं और इसका फायदा भी मिलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अश्विन के वीडियो देखे और उनके एक्शन, गेंद पकड़ने और उसे छोड़ने की स्थिति का बारीकी से आकलन किया और फिर कैरम बॉल का अभ्यास शुरू किया। मैं अभी तक उनसे (अश्विन) से नहीं मिली हूं लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर मैं उनसे कैरम बॉल के बारे में ही बात करूंगी।’’ कैरम बॉल अश्विन का मुख्य हथियार है। कभी श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने इस गेंद को काफी ख्याति दिलायी थी लेकिन दीप्ति ने केवल भारतीय स्पिनर के वीडियो देखे क्योंकि किसी अन्य गेंदबाज का अनुसरण करके वह खुद को भ्रमित नहीं करना चाहती थी।आफ स्पिनर दीप्ति ने कहा, ‘‘मैंने मेंडिस का एक भी वीडियो नहीं देखा। मैं हमेशा अश्विन की गेंदबाजी पर गौर करती हूं। मैं केवल उन्हीं के वीडियो देखती हूं।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...