Breaking News

हज़ारों लोगों ने अदा की Eid ul Fitr की नमाज़

इटावा। इकदिल कस्बे की शाही बड़ी मस्जिद में आज Eid ul Fitr (ईदुल फितर) की नमाज़ सुबह आठ बजे अदा की गई इस मुबारक मौके पर कस्बे से तथा आस पास के गांवों से हज़ारों लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की।

Eid ul Fitr के मौके पर लोग एक दूसरे से गले मिले

आज Eid ul Fitr ईद की नमाज़ के बाद अपने मुल्क़ हिंदुस्तान की खुशहाली के लिए अमन चैन तथा भाई चारा बनाये रखने के लिए दुआ की गई। इस मुबारक मौक़े पर बड़ी मस्जिद के पेश इमाम को नजराना देकर नवाज़ा गया। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।

वही मस्जिद से 50 मीटर की दूर हाईवे के समीप कब्रिस्तान पर पहुंच कर जिन लोगों के परिजन सुपुर्दे ख़ाक हो चुके हैं, उन के लिए कबरे अजाब से महफूज और जन्तुल फिरदौस में आला मकाम अताह करने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी गयी। हाईवे पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए नमाजियों के साथ कोई हादसा न गुजरे, इस के लिए पुलिस प्रशासन की उपस्थिति बनी रही।

ये भी पढ़ें – CO Vineet Singh की मौजूदगी में संपन्न हुआ रोजा इफ्तार पार्टी

About Samar Saleel

Check Also

बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, हेमकुंड साहिब में जमी 10 फीट बर्फ

उत्तराखंड में मौसम बार-बार बदल रहा है। दिन में गर्मी तो रात को हल्की ठंड ...