Breaking News

BCCI का सख्त निर्देश, England जाने से पहले कोई खिलाड़ी संक्रमित हुआ तो टीम से कर दिया जाएगा बाहर

आईपीएल 2021 के बाकी मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि अगर इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो उसे इंग्लैंड नहीं ले जाया जाएगा यानि टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

BCCI warns cricketers to strictly follow safety protocols during IPL to  avoid coronavirus risk

टीम के फिजियो योगेश परमार ने बताया कि 19 मई से टीम इंडिया मुंबई के बायो-बबल में एंट्री कर सकती है।हालांकि इसके बाद भी टीम को इंग्लैंड पहुंचने के बाद 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। बायो-बबल में एंट्री करने के बाद ही टीम, सपोर्ट स्टाफ और परिवार के लोगों का सबसे पहले कोरोना टेस्ट होगा।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि अगर मुंबई आने के बाद कोई कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो खिलाड़ी के लिए अलग से चार्टर्ड विमान की सुविधा नहीं होगी। मुंबई से इंग्लैंड जाने से पहले खिलाड़ियों को दो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।

India players might leave early for England ahead of World Test Championship  final - Sports News

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को केवल कोविशील्ड की पहली डोज लेने को ही कहा है। वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए इंग्लैंड से संपर्क साधा जा रहा है। बता दें कि विराट कोहली, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियनशिप के फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। यह मैच 18-22 जून के बीच साउथकैप्टन के द एजीस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद करीब डेढ़ महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड में रहना होगा। चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले जिसके बाद बाकी के मैचों को रद्द कर दिया गया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...