Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आयजित किया पोस्टर प्रतियोगिता

• कारगिल की धरा पर विजय गान लिखा है, भारतीय सेना ने निज लहू से भारत महान लिखा है।

लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के रजत महोत्सव के अंतर्गत वीर जांबाज सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु आज 18 जुलाई 2024 को नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स एनसीसी विंग द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें 51 कैडेट्स ने अत्यंत खूबसूरती से कारगिल युद्ध के जांबाज जवानों के प्रति अपना सम्मान पोस्टर के माध्यम से प्रकट किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आयजित किया पोस्टर प्रतियोगिता

हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका। मातृभूमि की खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को मेरा नमन। इस अवसर पर डॉ अंबिका बाजपेई तथा डॉ आभा पाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहा..

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आयजित किया पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथम – कैडेट साक्षी त्रिवेदी
द्वितीय – कैडेट सिद्धि यादव और अनामिका सिंह
तृतीय – कैडेट सौम्या थापा, शिप्रा गौतम और पलक सिंह
सांत्वना पुरस्कार – कैडेट खुशी सिंह, अंजलि अस्थाना, वैष्णवी, निष्ठा और ऋषिका।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी आज बांटेंगे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 ...