Breaking News

New Standard :छात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका (New Standard) विद्या मन्दिर में छात्राओं ने यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली। रैली की अगुवाई अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय व ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने की।अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर का स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह व शिक्षक परिवार और विद्यालय के बच्चों ने बड़ी ही गर्मजोशी से किया।

Asp और Co city ने यातायात नियमों की जानकारी दी

अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी ने अपने-अपने वक्तव्य में अनेक तरह के उदाहरणों के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों से अपने घर-परिवार तथा समाज में लोगों को जागरूक बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

Asp ने हरी झंडी

एएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली की शुरूआत की। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी महानुभावों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
इस अवसर पर आर एन सिंह, संध्या अग्रवाल, नितिन सिंह, ज्ञानेन्द्र तिवारी, एन बी सिंह, भावना श्रीवास्तव, प्रमांशु श्रीवास्तव, आर एस पाठक, सार्थक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए- मनोज कुमार सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के ...