Breaking News

उत्तर प्रदेश चुनाव में अचानक हुई पकिस्तान की एंट्री, बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव पर लगाए ये गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में पश्चिमी यूपी में चुनाव है. चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. बीजेपी ने आज अखिलेश यादव पर पाकिस्तान और जिन्ना प्रेम को लेकर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लखनऊ में दावा किया कि एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है. वपात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश अपने प्रत्याशियों की अगली सूची नहीं जारी कर पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव को ओपिनियन पोल पर आपत्ति है, वो बोल रहे हैं कि ओपिनियन पोल पर रोक लगाई जाए. मैं दावे से कह सकता हूं कि 10 मार्च को वो ईवीएम पर भी बरसेंगे जैसे आज ओपिनियन पोल पर बरस रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा, मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या जो कश्मीर के भाई बहन पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकियों से मारे जाते हैं, क्या वो भारतीय नहीं हैं? जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार. जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए.

 

About News Room lko

Check Also

रोटरी क्लब ने पत्रकार बंधुओं के संग मनाया रंगोत्सव, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान एवं होली किट देकर किया सम्मानित

कुशीनगर (मुन्ना राय)। रोटरी क्लब कुशीनगर (Rotary Club Kushinagar,) के तत्वावधान में गुरुवार को कसया ...