Breaking News

सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कॉलेज की छात्रा इण्टर की श्रेष्ठता सूची में वाराणसी जिले में चतुर्थ स्थान किया प्राप्त 

वाराणसी। सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कॉलेज की छात्रा खुशी सिंह इंटर में श्रेष्ठता सूची में (89%) वाराणसी जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सुधाकर महिला शिक्षण संस्थान समूह के संस्था प्रमुख डॉ. प्रभु नारायण दुबे ने कहा कि 2020 में प्रियंका पटेल ने भी वाराणसी जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया था और 2022 में इण्टर के श्रेष्ठता सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त करके खुशी सिंह ने कॉलेज के गौरव को और आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कॉलेज की छात्रा इण्टर की श्रेष्ठता सूची में वाराणसी जिले में चतुर्थ स्थान किया प्राप्त 

सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती सुनीता दुबे ने कहा कि खुशी सिंह शुरू से ही पढ़ने में लगनशील और नियमित कॉलेज आती है, शिक्षाविद व समन्यवक डॉक्टर अशोक कुमार पांडेय ने छात्रा को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि यह इण्टरमीडिएट कॉलेज के लिए गर्व की बात है |

सुधाकर महिला शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक श्री आशीर्वाद दुबे ने कहा की इण्टरमीडिएट के शिक्षकगण के अथक परिश्रम का यह परिणाम है कि इण्टरमीडिएट के छात्रा हर वर्ष श्रेष्ठता सूची में अपना स्थान बना रही हैं, खुशी सिंह ने भी अपने माता-पिता और शिक्षक और शिक्षकाएं को इसका श्रेय देते हुए कहा कि मैं सिविल सेवा में जाना चाहती हूं और इस तरह की शिक्षा सभी विद्यालय में मिलना चाहिये |

इस अवसर पर प्रमोद पांडेय, डॉक्टर श्याम सुंदर मिश्र, डॉ. राजकुमार श्रीवास्तव, दर्शन पांडेय और समस्त शिक्षकगण ने खुशी सिंह के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं संदेश और आशीर्वाद दिया।

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...