Breaking News

Sultanpur: जिले में मिला चौथा कोरोना पोजिटिव मरीज, प्रशासन सतर्क

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि तहसील लंभुआ अंतर्गत ग्राम राजा उमरी में रहने वाला एक 40 वर्षीय युवक जो विगत चार-पांच माह से मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रहा था। बीते 1 मई को मुंबई से वापस अपने गांव लौटा था। उन्हें 2 मई को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर फरीदीपुर में क्वॉरेंटाइन करके इनका सैंपल लिया गया था। 6 मई 2020 को ईनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। युवक में कोविद-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित L1 हॉस्पिटल विकासखंड कुड़वार में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है। इसके बाद जनपद सुलतानपुर में चौथा कोरोना पाया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा ग्राम राजा उमरी तहसील लंभुआ के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस 19 से बचाव के जो भी उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ताकि हम सब जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...