यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में एक ट्रक में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. ट्रक में चावल से बनी लाई थी.घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया.ट्रक चालक औऱ परिचालकों ने कूदकर किसी तरह जान बचायी. समान के जलने से हजारों रुपयों का नुकसान भी हुआ है।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताविक यह ट्रक गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद से फ़िरोज़ाबाद आया था जिसने लाई थी. लाई चावल से बनी होती है जिसे खाने के काम लाया जाता है.आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.घटना टूंडला इलाके के राजा का ताल गांव के पास हाइवे की है.आशंका यही जतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट से इसमें आग लगी होगी.ट्रक में आग की जानकारी जैसे ही मिली तो चालक, परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचायी।
उन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी.जानकारी मिलने के के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुँची और एक से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.घटना से हाइवे पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.इस घटना में कितने रुपयों का आर्थिक नुकसान हुआ है,इसकी जानकारी नही हो सकी है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा