Breaking News

स्वतंत्र देव सिंह ने कसा अखिलेश यादव पर तंज़ कहा-“सपा सरकार में नियुक्तियों में होता था भ्रष्टाचार”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोला है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. सपा सरकार में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार होता था. उस दौरान सैफई से आई एक लिस्ट पर एक ही जाति के लोगों की नियुक्तियां की जाती थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सालों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुई उतनी नियुक्तियां 4 साल में हुई हैं. सरकार ने 4 लाख 30 हजार भर्ती की है. अखिलेश सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार यह सब था, लेकिन योगी सरकार में ईमानदार नेता हैं. जनता की सेवा के लिए जुटे हुए हैं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य गरीबों की सेवा करना है. गरीबों के कल्याण के लिए काम करना, सभी समाज को सभी वर्गों को जोड़ना और उनके लिए काम करना और जनता को खुशहाल रखना ही बीजेपी सरकार का काम है.

About News Room lko

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...