Breaking News

आज प्रदेश दंगा और अराजकता से मुक्त, 40 लाख करोड़ के निवेश से बदल रही तस्वीर

लखनऊ। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कहा कि साढ़े सात वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था।

आठवें दीपोत्सव में 25 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, राम की पैड़ी पर बना एक और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड

प्रदेश की पहचान दंगे, दुर्दांत माफिया, माफिया गिरोह, राजनीति के अपराधीकरण और शासन के भ्रष्टाचार के रूप में हो गई थी। पर्व और त्योहार नजदीक आते ही लोगों के मन में डर रहता था कि कब कहां दंगा हो जाए। वहीं आज प्रदेश दंगा और अराजकता मुक्त हो गया है।

पहले निवेशक निवेश नहीं करना चाहता था, जिसने निवेश भी किया तो वह अपना कारोबार समेट कर भागने की फिराक में रहता था। आज 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर और विकास की गाथा बयां कर रहे हैं। वे एक मीडिया समूह के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आए प्रस्ताव में से 12 लाख करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। वहीं 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव तैयार हैं। शेष पर लगातार काम चल रहा है।

Please watch this video also

सीएम ने कहा कि यह केवल निवेश नहीं है बल्कि प्रदेश के नौजवानों की नौकरी की संभावनाओं को आगे बढ़ाने वाला अवसर है। वर्ष 2029 तक प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप दस खरब डालर अर्थव्यवस्था के रूप में खुद को स्थापित करेगा।

माफिया और अपराधी कानून के साथ नहीं कर सकता खिलवाड़

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश और टूरिज्म के लिए अनुकूल माहौल बना है। यह केवल पॉलिसी और ईज आफ डूइंग बिजनेस से नहीं हुआ है बल्कि इसके लिए प्रदेश सरकार को चरणबद्ध तरीके से कार्य करना पड़ा था। इसमें जीरो टॉलरेंस नीति की अहम भूमिका रही है। यही वजह है कि आज कोई भी माफिया और अपराधी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...