सीरिया में पिछले छह सालो से चल रहे गृहयुद्ध में चार लाख 65 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। शरणार्थी के अधिकार समूह ने ये दावा किया है। तुर्की के अंकारा में स्थित अनादोलु एजेंसी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी अधिकार संगठन के उपाध्यक्ष अबदुल्ला रसूल देमिर ने कहा है कि इन नागरिकों की हत्या लड़ाई के दौरान या जेल में हुई है।
उन्होंने कहा कि सीरिया में शताब्दी के सबसे गंभीर मानव अधिकारों का हनन चल रहा है और विश्व के सभी देश ऐसी स्थिति में अपनी आंखों को बंद किए बैठे हैं। देमिर के अनुसार, यह आंकड़ा मार्च 2011 और नवंबर 2017 के बीच स्वतंत्र समीक्षकों से मिले प्रमाणों पर आधारित है।
Tags Anadolu Agency Ankara Civil War independent reviewers Istanbul syria Turkey
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...