विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया(Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने धर्मशाला के मैदान पर उतरेगी. भारत के लिए इस सीरीज को इसीलिए भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है और इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है. टीम प्रबंधन की कोशिश वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन पर है और इस सीरीज के साथ ही उसे टीम संयोजन के लिए सिर्फ 20 मैच ओर खेलने को मिलेंगे. ऐसे में प्रबंधन वर्ल्ड कप से पहले युवा खिलाड़ियों की परीक्षा लेने की कोशिश में हैं. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किन खिलाड़ियों को आजमा सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण मैदान पर देखा जा सकता है.
वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से काफी रन निकले थे. वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज को छोड़ दिया जाए तो दोनों टी20 मैचों की सीरीज में रोहित ने कुल 91 रन बनाए थे. वहीं रोहित को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का साथ मिलेगा. जो वेस्टइंडीज दौरे पर तो नहीं चल पाए थे, लेकिन वर्ल्ड कप में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी. अब देखना होगा कि वह कितनी जल्दी अपनी पुरानी लय में लौटते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.