Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन गोरा बाजार में आयोजित हुई जिसमे पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आगामी 30 नवंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंशन बहाली मंच के संयुक्त आवाह्न पर आयोजित महाधरने के तैयारियों के मद्देनजर  बैठक में चर्चा  हुई ।जिसमें अध्यक्ष व जिला मंत्री ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष ,मंत्री व सभी जिला पदाधिकारियों से पूरी मजबूती से इस धरने को सफल बनाने का आवाह्न किया तथा अधिक से अधिक संख्या में धरने में प्रतिभाग करने की अपील की गयी ।सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने एक स्वर से धरने को सफल बनाने के लिए संकल्पित होकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने किया व संचालन जिला मंत्री मुकेश दिवेदी ने किया । बैठक में संताव अध्यक्ष  चन्द्रमणि बाजपेयी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल, हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद दिवेदी , जिला उपाध्यक्ष व गौरा अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय , जिला उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय , छतोह अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय , डलमऊ अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह , डलमऊ मंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला , संताव मंत्री सुधीर दिवेदी , जिला संगठन मंत्री लोकतंत्र शुक्ल , खीरों मंत्री अनुपम शुक्ल, बछरावां मंत्री उमेश , जगतपुर अध्यक्ष संजय सिंह , डीह मंत्री ओमानंद श्रीवास्तव , राही मंत्री दिलीप गुप्ता , रोहनिया कोषाध्यक्ष आले मुस्तफा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About reporter

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...