Breaking News

5 अक्टूबर से रफ्तार भरेगी दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस

नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सप्ताह में छह दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का शुभारंभ 4 अक्टूबर को लखनऊ से होगा। जबकि नई दिल्ली से 5 अक्टूबर को चलेगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) के अनुसार 5 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 2298 यात्रियों ने जबकि लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 6 अक्तूबर से 20 नवम्बर तक 1125 यात्री बुकिंग करा चुके है।

दीवाली को देखते हुए 23 और 26 अक्तूबर के बीच अधिक यात्रियों ने बुकिंग कराई है। 82502/82501 नई दिल्ली-लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकि अन्य दिन चलेगी। 82502 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की नियमित सेवा 5 अक्तूबर से प्रारम्भ होगी।

ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 03:35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में 82501 लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को लखनऊ से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...