Breaking News

कार्यकारी निदेशक लोक शिकायत विकास कुमार जैन ने लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण किया

लखनऊ। आज कार्यकारी निदेशक (लोक शिकायत), रेल मंत्रालय विकास कुमार जैन द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार एवं शाखाधिकारियों के साथ पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

कपिल सिब्बल का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, कहा- सत्ता हासिल करने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं

कार्यकारी निदेशक लोक शिकायत विकास कुमार जैन ने लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण किया

निरीक्षण के क्रम में श्री जैन ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक सुधीर सिंह के साथ गोमतीनगर स्टेशन परियोजना के पुनर्विकास कार्यो के क्रम में नवनिर्मित नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग, वाणिज्यिक ब्लॉक एवं फ्लाईओवर तथा एयर कोनकोर्स का अवलोकन किया।

उन्होंने प्रथम इंट्री एवं द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यो को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं में विस्तार किये जाने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात् श्री जैन ने पुश ट्रॉली के माध्यम से ऐशबाग जंक्शन-लखनऊ जंक्शन के मध्य यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड में कर्व, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, रेल लाइन तथा ऐशबाग जंक्शन व लखनऊ जंक्शन यार्ड में गैंग एवं उनके द्वारा किए जा रहे अनुरक्षण कार्यों का भी गहनता से निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से वार्ता के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना।

कार्यकारी निदेशक लोक शिकायत विकास कुमार जैन ने लखनऊ परिक्षेत्र का निरीक्षण किया

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा.), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल इंजीनियर(लाईन), सहायक परिचालन प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

जयपुर साहित्य उत्सव 2025 के आगामी एवं बहुप्रतीक्षित 18वें संस्करण के लिए वक्ताओं की दूसरी सूची जारी

जयपुर/मुंबई। साहित्य का महा कुम्भ कहे जाने वाले जयपुर साहित्य उत्सव के 18वें संस्करण के ...