Breaking News

माली में सैन्य चौकी पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना पर आतंकी हमला हुआ है। सैन्य चौकी पर हुए “आतंकवादी हमले” में 53 सैनिकों की मौत हो गई। वहीं, इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। सरकार ने कहा कि अभी तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है।

हालांकि स्थिति अब “नियंत्रण” में है। वहीं सेना ने कहा कि मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित चौकी पर हुए हमले की जांच जारी है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

माली सरकार ने इसे “आतंकवादी हमला” बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही। सुरक्षा मजबूत करने और हमलावरों को पकड़ने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिए गए हैं।

माली सेना के 2012 में हुई बगावत में विद्रोहियों को मात देने में विफल रहने के बाद से उत्तरी माली अल-कायदा से जुड़े जिहादियों के नियंत्रण में है। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 25 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके परिवार की कलह ...