लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम, खादी एवं ग्रामोद्योग, वस्त्र एवं हथकरघा मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने कहा कि प्रदेश में वस्त्र उद्योग (Cloth Industry) को मजबूती देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य में वस्त्र पार्क (Textile Park) विकसित करने की नई नीति जल्द लागू की जाएगी, जो पीएम मित्र पार्क की तर्ज पर होगी। उन्होंने यह वक्तव्य भारत टेक्स-2025 में उत्तर प्रदेश पर केंद्रित विशेष सत्र को संबोधित करते हुए दिया।
‘उत्तर प्रदेश के वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाएं’ विषयक सत्र का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्र विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के वस्त्र सचिव प्रांजल यादव ने उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं परिधान नीति-२०२२ पर एक विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर भारत सरकार के वस्त्र सचिव नीलम शमी राव ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) का सबसे बड़ा केंद्र है। उन्होंने वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। सत्र में विभिन्न उद्योग विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रमुख (पीईटी केम इंडस्ट्री अफेयर्स) अजय सरदाना ने उत्तर प्रदेश में मानव निर्मित फाइबर और पुनर्चक्रित पॉलिएस्टर के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की।
इसी तरह आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी संजय शर्मा और पुल्क्रा केमिकल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उमाशंकर महापात्रा ने तकनीकी वस्त्रों की क्षमता पर प्रकाश डाला। आदित्य बिड़ला समूह के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं वैश्विक बिक्री प्रमुख सुरज बहिरवानी ने प्रदेश में सस्ते श्रम की उपलब्धता को उद्योग के लिए फायदेमंद बताया और कौशल विकास पर जोर दिया। शाही एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के सीओओ डॉ राकेश सेठी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर श्रमिकों के कौशल विकास की दिशा में काम करने की इच्छा जताई।
सत्र का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव शेष मणि पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान भी किया गया, जो इस आयोजन की साझेदारी और सहयोग की भावना का प्रतीक रहा।