देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj अपने टू-व्हीलर्स के लिए भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आज हम आपको बजाज की लोकप्रिय बाइक Bajaj Avenger Street 160 के बारे में बता रहे हैं। अगर आपको भी यह बाइक पसंद है और इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस बाइक पर मिल रही छूट के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इस बाइक को Paytm से खरीदते हैं तो आप इस पर 7 हजार रुपये तक कैशबैक का लाभ उठा सकता हैं। यहां हम इस बाइक पर मिल रहे ऑफर्स के साथ इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में जानेंगे।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Avenger Street 160 में 160 cc का ट्विन स्पार्क, 2 वेल्व, एयर कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7000 Rpm पर 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj Avenger Street 160 की लंबाई 2210 mm, चौड़ाई 806mm, ऊंचाई 1070 mm, व्हीबलेस 1480mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm, कुल वजन 150 किलो और 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Avenger Street 160 में फ्रंट में 260mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Avenger Street 160 में फ्रंट में 130mm फोर्क ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं।