ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को हैदराबाद में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) व नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। दारुस्सलाम में आयोजित इस प्रदर्शन में ओवैसी ने लोगों से बोला कि अगर वे NRC व CAA के विरूद्ध हैं, तो अपने घर के बाहर तिरंगा जरूर लहराएं।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जो भी NRC व CAA के विरूद्ध हैं, वे अपने घर के बाहर तिरंगा लहराएं। इससे भाजपा को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने एक गलत व काला कानून बना दिया है। ‘ ओवैसी ने इस रैली में ही भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी व लोगों ने उनके पीछे-पीछे इसे पढ़कर दोहराया।