Breaking News

दबंगों ने कार पर बरसाए तलवार और डंडे…दहशत फैलाई, परिवार ने खुद को घर में बंद कर बचाई जान

ऊधम सिंह नगर:  रुद्रपुर के आदर्श कालोनी वार्ड 29 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आधा दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया। घटना के दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को तलवार और डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

आदर्श कालोनी निवासी गुलशन ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे वह घर पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थी। तभी पड़ोस के एक व्यक्ति ने घर में घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कुछ समय बाद वह कुछ अन्य लोगों के साथ तलवार और धारदार हथियारों से लैस होकर वापस आया। आरोपियों ने घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन परिवार ने मुख्य गेट बंद कर खुद को बचा लिया।

इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार को हथियारों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना से परिवार के लोग दहशत में हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का पोस्टर लॉन्च

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति प्रो अलोक कुमार ने आज समाज कार्य विभाग ...