लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा (AICC Spokesperson Alok Sharma) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (UPPCC) में प्रेस कांफ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। Congress Spokesperson ने प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj) में हुई अव्यवस्थाओं से मची भगदड़ को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा और सवाल उठाया। आलोक शर्मा ने पूछा कि विवादास्पद अधिकारियों पर कारवाई कब होगी?
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सदियों से होता चला आया है और जब भी किसकी सरकारें रहीं तो उन्होंने उसे आयोजन को सफल बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। इस महाकुंभ में सरकार की तरफ से बार बार दिव्य और भव्य की बात कही जाती रही, लेकिन महाकुंभ में जिस तरीके से अव्यवस्था फैली और उसका कारण गैर जिम्मेदार लोग जिनके हाथों में सरकार में संचालन की बागडोर सौंपी, उनकी वजह से हजारों श्रद्धालु इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। योगी सरकार तो अभी भी वह आंकड़ा 30 बता रही है लेकिन वह आंकड़ा हजारों में है। इसीलिए सरकार आंकड़े छिपाने और श्रद्धालुओं की पहचान को लेकर अभी भी चुप्पी साध रखी है ।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार की शुरुआत उसी समय से शुरू हो गई थी जब बजट के नाम पर सरकार ने खूब हल्ला मचाया, लेकिन इस बजट में भ्रष्टाचार की दीमक लग गई। इसी वजह से मुख्यमंत्री योगी को तैयारी की अंतिम तिथि को चार बार बढ़ाना पड़ा। श्री शर्मा ने कहा कि जो भी लोग परंपरागत रूप से महाकुंभ में काम करते चले आ रहे थे उनकी बजाय अनुभवहीन गुजरात के लोगों की कंपनियों को काम दिए गए। गुजरात की कंपनियों ने काम को कम दाम पर उन्हीं परंपरागत स्थानीय लोगों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर दिया। यही गुजरात मॉडल है जहां पर धर्म के नाम पर सनातन की आड़ में पैसे का बंदर बांट किया जाता है।
महाकुंभ समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी, Arail Ghat पर लगाई झाड़ू
आलोक शर्मा ने कहा बीजेपी सरकार हर बार अपनी नाकामियों को पर पर्दा डालती रही है। यह कैसे लोग हैं ? कौन से धर्म का पालन कर रहे हैं ? सनातन धर्म तो यह नहीं सिखाता। आलोक शर्मा ने कहा की अहंकार में चूर सीएम योगी आदित्यनाथ जी जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई, जो लापता थे, उनके परिजनों अपनों को ढूंढ रहे थे, उन्हें गिद्ध और सूअर की संज्ञा देते रहे।
प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा के साथ वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी ,प्रवक्ता अंशू अवस्थी, उमाशंकर पांडे, सचिन रावत, शिवेंद्र चौहान उपस्थित रहे ।