Breaking News

सर्वहारा विकास पार्टी ने पूर्व दस्यु फूलनदेवी की मौत के दिन को मनाया गया शहादत दिवस के रूप में 

लखनऊ। सर्वहारा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एम.डी. कर्णधार के आह्वान पर केंद्रीय कार्यालय लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त मण्डल, जनपद मुख्यालयों में वीरांगना फूलन देवी का 21वां शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में वीरांगना फूलन देवी के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके द्वारा किये गये संघर्षों, नारी जाति की अस्मिता, स्वाभिमान व सम्मान के लिए उनके योगदान को याद किया गया।

सर्वहारा विकास पार्टी ने पूर्व दस्यु फूलनदेवी की मौत के दिन को मनाया गया शहादत दिवस के रूप में 

वीरांगना फूलन देवी द्वारा किया गया संघर्ष किसी जाति व समुदाय विशेष के लिए न होकर पूरी नारी जाति के लिए था। वह पूरे दलित, शोषित, वंचित, उपेक्षित व पीड़ितों के लिए अपने राजनीतिक जीवन की पारी में लगातार सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज बनती रहीं। वीरांगना फूलन देवी ने अपने राजनीतिक सफर में एकलव्य सेना का गठन कर जेल में बंद व घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए अपनी अंतिम सांस तक कार्य करती रहीं। साथ ही साथ समाज के गरीब, शोषित व वंचित लोगों के प्रति उनके मन मे गहरी पीड़ा व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु लगातार संघर्षरत रहीं।

उनका जीवन समाज मे ब्याप्त कुरीतियां व सामंती सोंच के विरुद्ध संघर्ष करते हुए बीता। उन्हें नारी अस्मिता व नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिशाल के रूप में पूरी दुनिया मे सदा याद किया जाता रहेगा एवं युवा पीढी के लिए वह अक्षुण् प्रेरणा का स्रोत बनकर युगों -युगों तक जिन्दा रहेंगीं। सर्वहारा विकास पार्टी वीरांगना शहीद फूलन देवी द्वारा आजीवन किये गये संघर्षों, नारी अस्मिता, स्वाभिमान एवं सम्मान तथा नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्य को केवल मछुआ समुदाय में ही नही,अपितु समाज के सभी शोषित, वंचित, उपेक्षित व गाँव के गरीब समुदाय तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी द्वारा किये गये संघर्षों व नारी सशक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सर्वहारा विकास पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व कार्यालय प्रमुख बलवीर कश्यप, वरिष्ठ समाज सेवी रामानंद चौधरी, वरिष्ठ समाज सेवी इंजी. ठाकुरदीन, समाज सेवी राजेन्द्र निषाद, वरिष्ठ समाज सेवी रामलगन यादव, समाज सेवी बच्चा लाल निषाद, समाज सेवी सतीश कश्यप, गायक नीरज गौड़, समाजसेवी विवेक कश्यप सहित विभिन्न जनपदों से आये हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...