Breaking News

वाराणसी : गायघाट में जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्यशाला का किया गया आयोजन

वाराणसी। आज दिनाँक 25.07.2022 को लाल घाट, गाय घाट, वाराणसी एवं हरशोस, राजा तालाब, वाराणसी में उत्तर प्रदेश डिज़ाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ, उ०प्र० की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला द्वारा प्रदेश के गुलाबी मीनाकारी एवं सिल्क ब्रोकेड/पंजादरी की कारीगर एवं बुनकर महिलाओं को स्वावलंबी एवं उनके कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने हेतु जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 400 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वाराणसी गायघाट में जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उषा बाजपाई, एनईसी सदस्य, राष्ट्रीय महिला मोर्चा, भाजपा द्वारा प्रतिभाग किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को भारत के जेम पोर्टल संबंधी बिंदुवार समस्त जानकारी दी गयी।

क्षिप्रा शुक्ला जी ने बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि छोटे छोटे स्वयं सहायता समूह व विभिन्न प्रकार की परंपरागत वस्तुओं का व्यापार करने वाले लोग भी इस पर रजिस्टर होकर अपने सामानों को खुले बाज़ारो में बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग में लगी महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...