Breaking News

अन्ना सांड की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र गांव इमलिया पुरवा में सोमवार की सुबह लगभग 7 के करीब शौच क्रिया के लिये जा रहे वृद्ध को गांव में दो अन्ना सांडों ने रौंद दिया। इससे वृद्ध की घटना स्थल पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव इमलिया पुरवा निवासी ब्रजेन्द्र कुमार पुत्र, अहिवरन सिंह जाटव ने थाना पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पिता अहिवरन सिंह, पुत्र स्वर्गीय गनेश सिंह जाटव, उम्र लगभग 77 बर्षीय सुबह लगभग 7 बजे के करीब शौचक्रिया करने जा रहे थे।

अन्ना सांड की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

उसी समय दरवाजे के सामने गली में दो अन्ना सांड आपस मे लड़ रहे थे। उसी दरमियान व्रद्ध को देख दोनों अन्ना सांडो ने व्रद्ध खदेड़ कर कुचल दिया जिससे व्रद्ध की घटना स्थल पर मौत हो गई म्रतक के पुत्र की तहरीर पर थानां के उपनिरीक्षक धीरेन्द कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर म्रतक के शव को कब्जे में लेलिया है।

इस सम्बंध में थानां प्रभारी दीपक सिंह ने बताया म्रतक के पुत्र की तहरीर पर म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं ।वही म्रतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About reporter

Check Also

प्रमुख सचिव एम देवराज ने आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर

• एमओयू से कौशल विकास मिशन को नये पाठ्यक्रम तैयार करने, स्वयं असेसमेंट, सर्टिफिकेशन और ...