रायबरेली। बुधवार को सरेनी विकास खंड की पहुरि पंचायत भवन में एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण ग्राम प्रधान अर्चना सिंह की अध्यक्षता में कराया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान मड़ई खेड़ा सुनील सिंह व महिला समूह अध्यक्ष निर्मला सिंह सहित करीब 250 किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी कृषि विशेषज्ञ डा प्रशांत उपाध्याय ने दी।
प्लास्टिक की जगह पेपर बैग का प्रयोग जीवन के लिए बेहतर
वहीं विभाग के अजय तिवारी ने विभाग योजना की बारीकियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों ,एफपीओ बनाने के लिए, खेती में बीमारियां कैसे ठीक हो, किसानों व महिलाओं को हर सहयोग की बात कही गई। मौके पर राजेश यादव, धीरज कुमार यादव, लाल चंद्र साहू आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा