Breaking News

सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजारों में दिखी गिरावट, 2713 अंको से लुढका सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार  को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2713.41 अंकों की गिरावट के साथ 31,390.07 पर और निफ्टी 757.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,197.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 1000.24 अंकों की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला और 2713.41 अंकों या 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,103.24 के ऊपरी स्तर और 31,276.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 750.13 अंकों की गिरावट के साथ 11,888.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 666.03 अंकों की गिरावट के साथ 11,095.19 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 367.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,587.80 पर खुला और 757.80 अंकों या 7.61 फीसदी तेजी के साथ 9,197.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,602.20 के ऊपरी स्तर और 9,165.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। इसमें धातु (9.30 फीसदी), बैंकिंग (8.36 फीसदी), वित्त (8.31 फीसदी), रियल्टी (8.22 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (7.82 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 411 शेयरों में तेजी और 2047 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...