Breaking News

कोरोना वायरस के चलते SAI ने ओलम्पिक की तैयारी छोड़कर बंद किये सभी केंद्र, ये है वजह

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपने सभी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही ओलम्पिक की तैयारी को छोड़कर सभी तक की ट्रेनिंग को निलंबित कर दिया है. साई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. साई ने अपने बयान में कहा, सभी तरह की ट्रेनिंग जिनमें अकादमी ट्रेनिंग जो नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रही थीं उन्हें तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जाता है. खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए 20 मार्च तक हॉस्टल की सुविधाएं चालू रहेंगी. वहीं साई ने कहा कि सभी नेशनल कैम्प को स्थगित किया गया गया सिवाए उन शिविरों को छोड़कर जिनमें ओलम्पिक की तैयारियां चल रही हैं.

बयान के मुताबिक, सभी राष्ट्रीय शिविर, उनको छोड़कर जिनमें खिलाड़ी ओलम्पिक की तैयारी कर रहे हैं, को स्थगित किया जाता है. बयान में आगे कहा गया है, जिन खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में परीक्षा देनी है वो केंद्रों में रुके रहेंगे. हालांकि इस दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सभी स्वास्थ बिंदुओं का पालन किया जाए ताकि जो खिलाड़ी रुक रहे हैं उन्हें किसी तरह का संक्रमण न हो. साई ने साथ ही सभी तरह के कार्यक्रमों को सरकार द्वारा पाबंदी न हटाए जाने तक स्थगित कर दिया गया है. बयान में कहा गया है, कोई भी टूर्नामेंट, कार्यक्रम, सेमीनार वर्कशॉप तभी आयोजित किए जाएंगे जब राज्य तथा केंद्र सरकार पाबंदियां हटा लेंगी.

 

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...