Breaking News

सरकारी नौकरी का सपना अब होगा पूरा, NALCO ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती

नाल्को में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने ओडिशा के कोरापुट जिले के दमनजोड़ी में स्थित माईन्स और रिफाइनरी कॉम्पलेक्स में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

नाल्को ऑपरेटर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

नाल्को ऑपरेटर भर्ती 2021 के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nalcoindia.com पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी है और उम्मीदवार 8 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नाल्को ऑपरेटर के लिए निर्धारित योग्यता

नाल्को में ऑपरेटर के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एचएससी उत्तीर्ण की हो और साथ में किसी भी ट्रेड में आईटीआई प्रमाण-पत्र प्राप्त किये हों। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 28 फरवरी 2021 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...