लखनऊ। हर व्यक्ति का एक ब्लड ग्रुप होता है कोरोना वायरस भी अपना प्रभाव कुछ खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों पर हल्का रखता है तो कुछ ब्लड ग्रुप के लोगों पर गंभीर बना देता है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुॢवज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रो. अतुल सोनकर तमाम शोध पत्रों का हवाला देते बताया कि एबी और बी ब्लड ग्रुप को अधिक कोरोना वायरस से सचेत रहने की जरूरत है। इस ब्लड ग्रुप के लोगों में कोरोना का संक्रमण काफी गंभीर बना सकता है। ओ ब्लड़ ग्रुप के लोगों पर वायरस हल्का प्रभाव डालता है यानी होम आइसोलेशन में काफी हद तक ठीक हो जाते है।
प्रो. सोनकर के मुताबिक काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) ने एक रिसर्च पेपर जारी किया है इस रिसर्च के मुताबिक एबी और बी ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना से से ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। ओ ब्लड ग्रुप के लोगों पर इस बीमारी का सबसे कम असर हुआ है। इस ब्लड ग्रुप के ज्यादातर मरीज या तो एसिम्प्टोमैटिक हैं या फिर उनमें बेहद हल्के लक्षण देखे गए हैं।