Breaking News

राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई इलाहाबाद संग्रहालय समिति की बैठक

लखनऊ। राज्यपाल एवं अध्यक्ष इलाहाबाद संग्रहालय समिति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति की उ बैठक ऑनलाइन सम्पन्न हुई।

बैठक में राज्यपाल के समक्ष संग्रहालय के निदेशक पद की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव,संग्रहपाल पद पर प्रोन्नति हेतु विभागीय चयन समिति के गठन हेतु प्रस्ताव, आजाद गैलरी की डिजाइन, सीधी भर्ती से रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

राज्यपाल ने संग्रहालय में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु समस्त प्रक्रियाएं पूर्णतःपारदर्शी एवं ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए तथा इलाहाबाद संग्रहालय समिति एवं कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया। इस अवसर पर समिति द्वारा राज्यपाल के समक्ष आजाद गैलरी की संशोधित डिजाइन के वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...