Breaking News

योगी की हैदराबाद यात्रा का निहितार्थ

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

निकाय चुनाव में योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में भाग्य नगर का मुद्दा उठाया था. इसकी व्यापक चर्चा हुई थी.उन्होंने कहा था कि जब इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या हो सकता है तो हैदराबाद का भाग्य नगर क्यों नहीं हो सकता. योगी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का लाभ भाजपा को मिला था. इस बार योगी आदित्यनाथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने गए थे.

आन्ध्र और तेलंगाना के स्थानीय भाजपा नेताओं ने उन्हें भाग्य लक्ष्मी मन्दिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया था. वैसे कहा जा रहा है कि योगी को आमन्त्रण ना मिलता तब भी वह दर्शक हेतु मन्दिर अवश्य जाते.

योगी ने यहां बिधि विधान से पूजन किया. भाजपा की तेलंगाना और आंध्रप्रदेश इकाई ने योगी के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाने को लेकर पहले से प्रचार शुरू कर दिया था। योगी मन्दिर में भक्ति भाव से ही गए थे. लेकिन कार्यकारिणी बैठक के अवसर पर भाजपा के साँस्कृतिक राष्ट्रवाद का मुद्दा उजागर हुआ. योगी की यह यात्रा बहुत चर्चित हुई.

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...