केटीएम ने भारत में ड्यूक 790 को लॉन्च कर दिया है। केटीएम ड्यूक 790 को भारत में 8.63 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। यह बाइक कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे ताकतवर बाइक बन गयी है।
केटीएम ड्यूक 790 को वर्तमान में अभी सिर्फ मेट्रो शहरों के चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध कराया गया है। ड्यूक 790 की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप पर कराई जा सकती है तथा इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी।
केटीएम ड्यूक 790 में 799 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9000 आरपीएम पर 105 बीएचपी का पॉवर व 8000 आरपीएम पर 87 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
कंपनी ने ड्यूक 790 का वजन 189 किलोग्राम रखा है, यह बाइक पॉवर-टू-वेट दर 612 बीएचपी प्रति टन है। इस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट व ट्रैक दिए गए है। यह अन्य इलेक्ट्रॉनिक तकनीक व फीचर्स के अतिरिक्त है।